श्री विश्राम घाट कमेटी ट्रस्ट, भोपाल द्वारा संरक्षित
संस्कार सेवा समिति द्वारा आयोजित पिण्ड-दान तर्पण का आयोजन विश्राम घाट सुभाष नगर के गेट क्रमांक 4 यज्ञशाला पर दिनांक 29 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक प्रति दिन प्रात: 9.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जावेगा जो निःशुल्क रहेगा ओर पूजन की सामग्री भी संस्कार सेवा समिति द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है यह आयोजन 2016 से स्वर्गीय आर.ए.गुप्ता जी के मार्गदर्शन में प्रारम्भ किया गया था जो निरंतर समाज व समाज के सहयोगीयों द्वारा किया जा रहा है
अस्ति विसर्जन………
कोविड-19 के समय से हर वर्ष विश्राम घाट पर किनही कारण वश छुट गई अस्थियों का भी विसर्जन करने का कार्यक्रम भी किया जाता रहा है ओर इस बार भी जो 5 अक्टूबर को संग्रहित की गई अस्तियों को सुबह 9.00 बजे सुभाष नगर से नर्मदा पुरम में माँ नर्मदा जी में विसर्जित करने के लिए प्रस्थान करेंगे
भोपाल से मनीष वर्मा की खबर
